आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के सामने उचक्कों का रहता है जमावड़ा

आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के सामने उचक्कों का रहता है जमावड़ा

By Kumar Ashish | May 13, 2025 8:18 PM

उदाकिशुनगंज .

प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर स्थित आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के सामने शाम होते ही उचक्कों का जमाबड़ा होना आम बात हो गयी है. उचक्कों के डर से कस्तूरबा विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को हमेशा मन में डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाय. वहीं उचक्के स्टेडियम के सीढ़ी पर बैठकर छात्राओं को गंदी निगाह से देखकर फब्तियां कसते हैं, जिससे विद्यालय में रहने वाली बच्ची डर के मारे मध्य विद्यालय बालक परिसर में शाम में खेलने में डरी सहमी रहती है. इसकी शिकायत वार्डन प्रतिमा कुमारी, संचालक शोभा साहु ने पुलिस से की है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वार्डेन और संचालक की शिकायत पर शाम होते ही कस्तूरबा विद्यालय और स्टेडियम में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. कस्तूरबा विद्यालय के इर्द-गिर्द अगर कोई भी उचक्के नजर आते हैं गश्ती में रहने वाले पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई करेंगे. ताकि विद्यालय में रहने वाली छात्राएं भयमुक्त होकर पठन-पाठन का कार्य कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है