दो बच्चों के साथ महिला ने तालाब ने कूदकर दे दी थी जान, पति पर मामला दर्ज

दो बच्चों के साथ महिला ने तालाब ने कूदकर दे दी थी जान, पति पर मामला दर्ज

By Kumar Ashish | August 18, 2025 7:12 PM

कुमारखंड. थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता पंचायत में दो बच्चों के साथ महिला ने तालाब ने कूदकर जान दे दी थी. मृतका की मां अभिलाषा देवी थाने में आवेदन देकर दामाद राकेश कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद व उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी नातिन व नाती पोखर में डूब गयी है. इसके बाद जब उन्होंने वीडियो देखा तो बेटी के ससुराल रौता पहुंची जहां पहुंचने पर पूरी घटना का पता चला. मां का रो-रोकर बुरा हाल उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बेटी ने फोनकर बताया थी कि पति बाहर रहते हुए भी झगड़ा करता है. बच्चों के इलाज के लिए किसी के साथ जाने पर भी उन्हें मुझ पर शक करता है. दो वर्षों से चल रहा था विवाद परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच बीते दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इस कारण एक वर्ष पहले भी आशा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास की थी, लेकिन इलाज के बाद वह बच गयी थी. शुक्रवार की रात पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आशा ने शनिवार की सुबह अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी. इस बीच मृतिका के ससुराल वाले कुछ भी बताने से कतराते रहे. वहीं मुरलीगंज थाना के पोखराम वार्ड संख्या तीन निवासी आशा के चाचा जवाहर यादव ने बताया दामाद नशा करता था. वह बार-बार धमकी देते थे की मेरी मां मर गयी तुम भी उसी तरह डूब कर मर जाओ. पति के प्रताड़ना से परेशान होकर मेरी भतीजी ऐसा कदम उठायी. रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का अंतिम संस्कार रौता में कर दिया गया, तो वहीं दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार एक दिन पूर्व शनिवार की रात में ही कर दिया गया था. मां के आवेदन पर केस दर्ज मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर मृतिका के पति राकेश कुमार के विरुद्ध केस दर्ज करायी गयी है. प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के विवाद को घटना का कारण माना गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं. जांच पूरी होने पर घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. एसपी ने किया घटनास्थल निरीक्षण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह सोमवार को रौता गांव का दौड़ा कर मृतिका के घर गये. जहां घर के अंदर जले कपडे एवं अन्य सामान का अवलोकन किया. लौटने के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा कर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है