हमारे संघर्ष, त्याग, बलिदान व उपलब्धि का साक्षी है तिरंगा: डॉ अशोक
हमारे संघर्ष, त्याग, बलिदान व उपलब्धि का साक्षी है तिरंगा: डॉ अशोक
मधेपुरा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बैनर तले बुधवार को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा परिसर से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा को श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव, एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार, विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम के सहायक प्राध्यापक डॉ हर्षवर्धन सिंह राठौर ने रवाना किया. देश की आन-बान व शान है तिरंगा तिरंगा यात्रा को रवाना करते डॉ अशोक ने कहा कि यात्रा के माध्यम से भारतीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना को भरने का काम किया जा रहा है. हमारे संघर्ष, त्याग, बलिदान व उपलब्धि का साक्षी है तिरंगा. तिरंगा के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है. हमारे देश का आन-बान व शान तिरंगा है. उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज की ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है, जो देश की शक्ति व साहस को दर्शाता है. बीच में स्थित सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति व सत्य का प्रतीक है. निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि व भूमि की पवित्रता को दर्शाती है. वहीं अशोक चक्र धर्म व कानून का प्रतीक है. यह भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के केंद्र में स्थित है और 24 तीलियों से बना है, जो जीवन की निरंतर गति और 24 गुणों का प्रतिनिधित्व करती है. तिरंगा यात्रा संघर्ष से लोगों को जोड़ने का प्रयास: डॉ पूनम मौके पर मुख्य अतिथि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे कैडेट्स को संबोधित करते कहा कि यह समाज के लोगों को तिरंगा के महत्व के साथ स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजाद भारत के सफर से अवगत कराना और राष्ट्रीयता की भावना का संचार करना है. वीं विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम के सहायक प्राध्यापक डॉ हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह अभियान दो अगस्त से शुरू हुआ है, जो 15 अगस्त 2025 तक चलेगा. यह देश की स्वतंत्रता और एकता का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जो हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे की भावना से ओत-प्रोत करता है. एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार के नेतृत्व में पश्चिमी बायपास,कॉलेज चौक होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स के हाथों में लहराते तिरंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय, झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारों से माहौल गुंजायमान होता रहा. तिरंगा यात्रा में भवेश, अंशु, सुनैना, मौसम, सपना, शिवम, राहुल, संजय, अंकेश, अन्नू, शिवम, सिम्पल, अमित रहमत, अमरजीत, आशु, इरविन, मनु आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
