नैक के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की भूमिका होगी अहम : कुलपति
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर (उत्तरी परिसर) स्थित जुबली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान में किया गया.
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर (उत्तरी परिसर) स्थित जुबली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान में किया गया. प्रॉक्टर एकादश बनाम एफओ एकादश के बीच हुए इस मैत्री मैच का उद्घाटन कुलपति प्रो बी एस झा ने बैटिंग करके और कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बॉलिंग करके किया. उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. जानकारी देते क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ अबुल फज़ल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों और कर्मियों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर करने के उद्देश्य इस मैत्री मैच का आयोजन किया गया. एफओ एकादश के कप्तान डॉ सुनील कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 138 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें राहुल ने पांच छक्का और तीन चौका की मदद से 56 और रणधीर ने 22 रनों की पारी खेली. कपिल देव पासवान ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए प्रॉक्टर एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 122 रन ही बना सकी. डॉ जैनेन्द्र ने दो छक्का और दो चौका की मदद से 25, रॉबिन ने 16 और देवाशीष ने 14 रनों का योगदान दिया. ललन, राहुल, वैभव और नीरज को 1-1 विकेट मिला. इस प्रकार एफओ एकादश ने 16 रनों से जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए नैक कराना बेहद जरूरी है और उसमें खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की अहम भूमिका होगी. शानदार प्रदर्शन के लिए मिला इनाम इस मैत्री मैच में मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार, बेस्ट बैटर डॉ जैनेन्द्र कुमार, बेस्ट बॉलर ललन कुमार, बेस्ट फील्डर डॉ इम्तियाज़ अंजुम को घोषित किया गया, जबकि बेस्ट दर्शक का अवार्ड प्रो उमाशंकर चौधरी को दिया गया. मैच के अंपायर अजीत और रौशन, स्कोरर प्रिंस, कमेंटेटर अयान कुमार और मैच रेफरी डॉ अमरेंद्र कुमार थे. सभी को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रॉक्टर एकादश के मैनेजर और अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, एफओ एकादश के मैनेजर और डीन डॉ राजीव कुमार मल्लिक, आईक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु शेखर, उर्दू विभाग के अध्यक्ष मो एहसान, लाइब्रेरी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, परिसंपदा प्रभारी शंभू नारायण यादव, विनय सिंह सहित अन्य लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
