झिटकिया जाने वाली सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

झिटकिया जाने वाली सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

By Kumar Ashish | November 17, 2025 7:19 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के परसी चौक होते हुए झिटकिया जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि झिटकिया, परसी होते रेसना बाजार जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. नाले का पानी सड़क पर जमा लगा रहता, जिससे पैदल चलना और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय राजीव कुमार सिंह, बिभाकर, प्रमोद कुमार, मनोज आदि ने बताया कि सड़क की बदहाली ने उनके दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है. स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और रोजाना आवाजाही करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित अधिकारियों को कई बार दी, लेकिन अब तक सड़क मरम्मत या जल निकासी की उचित व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से परसी चौक होते हुए रेसना बाजार तक जाने वाली सड़क की तत्काल मरम्मत कराने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नियमित सफाई व कूड़ा निस्तारण करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है