मौसम के बदलते मिजाज से बढ़ रही मरीजों की संख्या
मौसम के बदलते मिजाज से बढ़ रही मरीजों की संख्या
सदर अस्पताल के ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन मधेपुरा. उमस भरी गर्मी व बीच-बीच में हो रही बारिश से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही सदर अस्पताल के ओपीडी जनरल कक्ष में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. इलाज कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि खांसी, सर्दी व बुखार समस्या बन गयी है. चिकित्सकों का मानना है कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता अहम है. घर-आसपास सफाई रखें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. जनरल कक्ष में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी-बुखार के डॉ अनुज कुमार ने बताया कि ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित पाये जा रहे हैं. वहीं बीपी व शुगर के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. शिशु रोग कक्ष में भी बढ़ी भीड़ बच्चों को लेकर परिजन शिशु रोग कक्ष के बाहर कतार में खड़े रहे. डॉ यश ने बताया कि बच्चों में बुखार, खांसी-जुकाम, कफ-कोल्ड और खुजली जैसी समस्याएं अधिक देखी जा रही हैं. डॉक्टरों की सलाह, परहेज ही बचाव डॉ संतोष प्रकाश ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को ठंडा व फ्रिज का पानी पीने से परहेज करना चाहिए. सुबह गुनगुना पानी पीना लाभकारी है. साथ ही शारीरिक व्यायाम व खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. पांच सौ से अधिक का हुआ रजिस्ट्रेशन अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ओपीडी के दोनों शिफ्ट में पांच सौ से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इनमें लगभग 40 बच्चे भी शामिल रहे. इमरजेंसी वार्ड में आठ भर्ती अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पेट खराब व बुखार से पीड़ित आठ मरीज भर्ती किये गये हैं. इनमें से कई को कमजोरी की वजह से स्लाइन चढ़ायी गयी और अन्य आवश्यक दवाइयां दी गयी. लोगों को मिल रही जागरूकता की नसीहत स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ जरूरी परामर्श भी दिया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि इस मौसम में खानपान व स्वच्छता पर ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
