बीस सूत्री की बैठक छाया रहा आमजनों के हित का मुद्दा

बीस सूत्री की बैठक छाया रहा आमजनों के हित का मुद्दा

By Kumar Ashish | May 15, 2025 7:14 PM

गम्हरिया.

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने की. अध्यक्ष ने सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे, इसके लिए काम करना होगा. विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, कृषि, राजस्व विभाग, कृषि, सिंचाई व अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. वहीं सदस्यों ने कई विभागों के कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी.

स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से आमजन परेशान

बैठक में सदस्य पप्पू झा ने कहा कि गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था. बाद में इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला गया जगह की कमी के कारण बगल के पंचायत में शिफ्ट किया गया. उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया को बंद कर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से इलाज के लिए लोगों को लगभग 10 से 12 किमी दूर जाना पड़ता है. जैसे कि गम्हरिया बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी तीन किमी एवं बभनी से आठ किमी.

वहीं जिवछपुर से 10 से 12 किमी की दूरी है. इस दूरी को देखते हुये पुनः गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बिल्डिंग में स्वास्थ्य केंद्र को चालू किया जाय, हालांकि जब मधेपुरा में सदर अस्पताल रहने के बावजूद मेडिकल कॉलेज बनाया गया एवं सदर अस्पताल यथावत चालू रहा तो फिर क्यों नहीं गम्हरिया में स्वास्थ्य केंद्र चालू रह सका. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से रात में लोगों को घटना दुर्घटना होने पर या तो लोकल डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है या फिर मधेपुरा सिंहेश्वर जाना पड़ता है.

किसानों को उचित कीमत पर नहीं मिलती है यूरिया

प्रखंड के किसानों को सरकारी दर यूरिया नहीं दिया जाता है, जिससे किसानों को ऊंची कीमत देकर खरीदना पड़ता है. जिसे सरकारी दर्पण देने की बात कही. वही सदस्य उदय साह चिकनी पंचायत में बटुआ स्थित एक पुलिस कैंप की मांग को लेकर मुद्दा उठाया गया. वही इटावा जीवछपुर पंचायत के कुछ अंश सिंहेश्वर अंचल में पड़ जाता है, जिसे गम्हरिया अंचल में शिफ्ट किया जाय.

वही सदस्य कर्मलाल मेहता ने कहा कि कृषि फिडर में जो भी ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. उन्हें बदला जाय. अन्य सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली में प्रति यूनिट एक किलो राशन काटे जाने की शिकायत की गयी. अन्य विभागों की समस्याओं को भी सदस्यों ने सामने रखा. बीडीओ कृतिश्री ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर प्रमुख शशि कुमार, उपाध्यक्ष राहुल भगत, सीओ स्नेहा सागर, पीएचसी प्रभारी सुरेश चौधरी, बीपीआरओ शुभम कुमार, सदस्य कर्मलाल मेहता, रामचंद्र मेहता, मो सुभान, वीरेंद्र चौधरी, मीरा देवी, राजकुमार मंडल, हरेराम पासवान, अरुण ऋषिदेव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है