उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में नाला निर्माण को लेकर नगरवासियों की जगी आस

उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में नाला निर्माण को लेकर नगरवासियों की जगी आस

By Kumar Ashish | August 6, 2025 6:48 PM

उदाकिशुनगंज.

प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में सड़क के दोनों किनारे नाले निर्माण को लेकर को अमीन से मापी कर चिन्हित किया गया, जिसका नेतृत्व नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार व अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने किया. ज्ञात हो कि मुख्य बाजार में वर्षों से जलजमाव को लेकर आमजनों समेत व्यवसायियों को परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान नप ईओ व अंचल सीओ के उपस्थिति में सरकारी अमीन, उप चेयरमैन प्रतिनिधि जॉनसन दास सहित पुलिस बलों के साथ मापी कर चिन्हित किया गया. मापी के दौरान लाल रंग से स्पाट लगाकर सभी दुकानदारों को निर्धारित समय – सीमा के अंदर ईओ कमलेश कुमार व सीओ हरिनाथ राम ने अतिक्रमित जमीन को खाली करने का निर्देश दिया, जिससे संविदा कर्मी बुड़को कंपनी को नाला निर्माण कार्य कराने में कोई परेशानी न हो.

ईओ ने कहा कि मुख्य बाजार में जब तक नाला का निर्माण नहीं हो जाता है तब सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहेगी. वही जलजमाव के निजात के लिए लगातार दुकानदारों द्वारा समय-समय पर आवाज उठाते रहा है. अब जब नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण कार्य के लिए कमर कस ली है, तो उसमें नगरवासी व दुकानदारों को अपेक्षित सहयोग करना होगा. तभी मुख्य बाजार के दोनों बगल सड़क किनारे नाले का निर्माण संभव हो पायेगा. विरोधाभास की स्थिति में नाला निर्माण कार्य संभव नहीं है. मापी कार्य स्थल पर स्वच्छता पदाधिकारी केतन कुमार, सुपरवाइजर प्रियांशु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है