मुखिया ने स्कूल का किया निरीक्षण

मुखिया ने स्कूल का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | May 15, 2025 7:54 PM

पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणेशपुर दियरा का निरीक्षण किया. इस दौरान पठन-पाठन व विकास फंड की राशि में अनियमितता मिली. मुखिया ने कहा कि 11 बजे के आसपास छात्र-छात्रा खेल रहे थे. एक शिक्षक संजय कुमार हाजिरी पंजी पर हस्ताक्षर कर बिना सूचना विद्यालय से गायब था. एक वर्ग से लेकर आठ वर्ग तक के कुल नामांकित 644 विद्यार्थियों में से 65 विद्यार्थी ही उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वही विकास फंड की राशि से तीन वर्ष पूर्व से विद्यालय में एक भी कार्य नहीं कराया गया है. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं हुई है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है