एक लाख यूनिट रक्त जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य

एक लाख यूनिट रक्त जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य

By Kumar Ashish | August 22, 2025 6:49 PM

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर बिहारीगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगंज में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास, डॉ अनुज कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, प्रेमनाथ साह, सेवा केंद्र संचालिका बीके अर्चना दीदी, ब्रह्माकुमारी तनुजा बहन, ब्रह्माकुमार शशिरंजन भाई, एएसआइ धर्मेंद्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने किया. बीके अर्चना दीदी ने रक्तदान शिविर के बारे में बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा मानवता की सेवा के लिए पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर चलाकर एक लाख यूनिट रक्त का संग्रह किया जायेगा. इस महाअभियान के अंतर्गत देश भर के 6000 से अधिक सेवा केंद्रों द्वारा यह कार्य किया जायेगा. एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रक्तदान शिविर में लगभग 25 से भी ज्यादा भाई बहनों ने रक्तदान किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास, जदयू अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, प्रेमनाथ साह, चंदन कुमार साह, पूनम सर्राफ मुस्कान सर्राफ, मोनिका अग्रवाल, सज्जन शर्मा, साक्षी बहन, मुस्कान बहन आदि ने शिविर में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है