मुखिया ने बाबा खेदन महाराज स्थान की घेराबंदी का किया शिलान्यास
मुखिया ने बाबा खेदन महाराज स्थान की घेराबंदी का किया शिलान्यास
कुमारखंड.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौता पंचायत की मुखिया संजू देवी व समाजसेवी गौतम कुमार ने शुक्रवार को बाबा खेदन महाराज स्थान की घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया. मुखिया ने कहा कि प्राचीन बाबा खेदन महाराज का स्मारक हमारी धरोहर व रौता की पहचान है. इसके आलावा भी यहां शिव मंदिर, बाबा तपसी महाराज स्थान, मंगलू महाराज स्थान, कारी महाराज स्थान, बुलाकी महाराज स्थान, महावीर स्थान, बजरंग बली मंदिर के साथ दीना भद्री मंदिर आदि हम सबों को धार्मिक प्रेरणा देता है. इसलिए इसकी सुरक्षा व संरक्षण हमारी प्राथमिकता है. मौके पर पूर्व मुखिया अशोक मेहता, खेदन बाबा के पुजारी भुट्टाय यादव, मुकेश कुमार, अनमोल यादव, ई संजय कुमार, सुरेश यादव, नारायण यादव, नारायण फौजी, शिवम कुमार, प्रशांत कुमार, वसंत कुमार, सुमन कुमार, धीरेन्द्र यादव, पवन कुमार, राजो यादव, खोखा यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
