रेपो कर्मियों की गुंडागर्दी, किस्त वसूली को लेकर वाहन चालक को बनाया बंधक, इलाज के अभाव में बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र में लोन वसूली के नाम पर बड़ी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. जानकारी के अनुसार रेपो कर्मियों ने किस्त वसूली के लिए बाइक चालक को बंधक बना लिया.

By Kumar Ashish | August 23, 2025 10:32 PM

मधेपुरा. थाना क्षेत्र में लोन वसूली के नाम पर बड़ी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. जानकारी के अनुसार रेपो कर्मियों ने किस्त वसूली के लिए बाइक चालक को बंधक बना लिया. इसके कारण इलाज के अभाव में एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुरलीगंज के मीरगंज चौक पर एनएच-107 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोरारही गांव की बताई जा रही है. बच्ची की पहचान शंकर ऋषिदेव की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले मुरलीगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत बताकर मधेपुरा रेफर किया गया. परिजन बाइक से मधेपुरा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में रेपो कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और किस्त वसूली के नाम पर करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा. इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये एवं सड़क जाम कर रेपो कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर मुरलीगंज एवं कुमारखंड थाना की पुलिस पहुंची एवं समझा-बुझाकर जाम हटवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी़. इस घटना से लोगों में गुस्सा है और लोन वसूली के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर सवाल खड़े हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है