तीन दिवसीय आयोजित रामधुनी महायज्ञ को लेकर श्रद्धा, भक्ति एवं सेवा भावना के बीच हुई पुजा अर्चना

कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. जहां खासकर मौजूद महिला श्रद्धालु झूमते नजर आये.

By Kumar Ashish | May 11, 2025 6:42 PM

आलमनगर, मधेपुरा. नगर पंचायत अंतर्गत डिबासा वार्ड चार में तीन दिवसीय आयोजित रामधुनी महायज्ञ को लेकर श्रद्धा, भक्ति एवं सेवा भावना के बीच पुजा अर्चना होमजाप पंडित ललन झा के सानिध्य में कराया गया. वही नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी भक्ति भावना के साथ उमंग व उत्साह देखा गया. वही इस यज्ञ कमेटी के सदस्य शेखर मंडल, सुरेश मंडल, पृथ्वी मंडल, प्रमोद ठाकुर, राजकुमार मंडल के नेतृत्व में आएं हुये महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए भव्य पंडाल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने झूमते हुए जय श्री राम,जय हनुमान,कण-कण में है राम आदि का नारा लगाया. वही आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रामधुनी महायज्ञ के दौरान पुरैनी के कैलाश निराला रासलीला मंडली एवं रजनी बभनगामा सहित अन्य जगहों से आए मंडली के कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. वही आये हुये कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. जहां खासकर मौजूद महिला श्रद्धालु झूमते नजर आये. वही आए हुए श्रद्धालु व कलाकारों को कोई असुविधा न हो सके इसके लिए कमेटी के सदस्यों ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. मौके पर कमेटी के सदस्य सहित डिम्भाबासा ग्रामीण व दर्जनों युवाओं एवं महिलाएं की भागीदारी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है