झूलन महोत्सव में कालाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

झूलन महोत्सव में कालाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

By Kumar Ashish | August 11, 2025 7:22 PM

मुरलीगंज .

नगर पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ परिसर में चल रहे पांच दिवसीय झूलन महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को गजल संध्या का आयोजन हुआ. उत्तर बिहार के युवा गजल गायक रौशन कुमार व उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महफिल की शुरुआत भजन से हुई व फिर लगातार गजलों ने श्रोताओं को बांधे रखा. कार्यक्रम का उद्घाटन महंत गिरधर दास महाराज, अंबिका उपेंद्र कॉलेज के भूमि दाता राजेंद्र यादव, अरविंद कुमार गुरु, लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन डॉ रुपेश कुमार, संस्थापक अध्यक्ष डॉ मानव सिंह, निर्देशक रोहन मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश यादव व आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया.

लायंस क्लब उड़ान की ओर से मठ परिसर में कई पौधे लगाये. स्थानीय बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को भजन गायिका रानी मनजीत कौर, भजन गायक आर्यन, कोलकाता के कलाकारों की भक्ति झांकी व मिथिला के गायक अभिषेक निराला की प्रस्तुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है