किराने की दुकान के बाहर रखे दस बोरी नमक की चोरी
सिंहेश्वर बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. खासकर नमक की बोरी चोरी होने से किराना दुकानदार परेशान हैं.
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. खासकर नमक की बोरी चोरी होने से किराना दुकानदार परेशान हैं. सिंहेश्वर मुख्य बाजार में डाक बंगला के सामने स्थित किराने की दुकान के बाहर रखा दस बोरी नमक तीन चक्का वाहन पर लादकर चोर दुर्गा चौक की तरफ लेकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ओम किराना स्टोर के मालिक सिंटू कुमार ने शिकायत की कि मेन रोड में उनकी किराने की दुकान है. वह दुकान बंद कर घर चले गए. नमक की दस बोरियां दुकान के बाहर रखी हुई थी. आधी रात को वाहन से आए चोर नमक की बोरियां लादकर चौक की तरफ जाते दिखे, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. शनिवार को व्यापारी दुकान खोलने पहुंचा तो नमक की बोरियां गायब देखकर आश्चर्यचकित हो गया. क्योंकि उसे अंदाजा नहीं था कि नमक की भी चोरी हो सकती है. इससे पहले एकता स्टोर में कुछ दिन पहले इसी तरह नमक की बोरी टोटो गाड़ी पर लाद कर चोर ले गया था. ……………………… विद्युत चोरी को लेकर सात लोगों पर मामला दर्ज, जुर्माना तय प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता विशाल कुमार भगत ने विद्युत चोरी को लेकर बिहारीगंज थाना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज पूर्वी के अंतर्गत छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें कनीय अभियंता विशाल कुमार भगत के अलावा मानव बल कृष्णा कुमार, संजीत कुमार व रणवीर कुमार शामिल थे. छापेमारी के दौरान प्रखंड क्षेत्र के बीड़ी रणपाल पंचायत अंतर्गत दैवेल गांव वार्ड आठ के मो अजुब को विद्युत चोरी करते पकड़ा. इनके पास पूर्व की बकाया राशि रहने के कारण कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था. बावजूद चोरीछिपे बिजली का उपभोग कर रहे थे. इनके द्वारा 41 हजार एक सौ 81 रुपये की विद्युत ऊर्जा की क्षति पहुंचाई गयी. दैवेल गांव के ही वार्ड नौ के गिरीश साह को एलटी लाइन से टोका लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा. उनके द्वारा 19 हजार एक सौ 21 रुपये की विद्युत ऊर्जा की क्षति पहुंचाई गयी. दैवेल गांव के बिनोद शर्मा पिता शिवानंद शर्मा के पास पूर्व का बकाया रहने के कारण कनेक्शन विच्छेद रहने के बावजूद विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे. इनके द्वारा 91 हजार पांच सौ 34 रुपये की विद्युत ऊर्जा की क्षति पहुंचाई गयी. बीड़ी रणपाल पंचायत के परिहारपुर गांव वार्ड छह में बिनोद पौद्दार, पर 43 हजार 926 रुपये, मुकेश साह पर 20 हजार रुपये, ज्योतिष साह पर 14 हजार 65 रुपये, माखन मुखिया पर 41 हजार 612 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कनीय अभियंता विशाल कुमार भगत ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
