किशोरी का गड्ढे में दबा मिला शव

किशोरी का गड्ढे में दबा मिला शव

By Kumar Ashish | August 28, 2025 8:00 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के झंडा टोला तालाब के पास गुरुवार को एक किशाेरी का शव गड्ढे में दबा मिला. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पर उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीओ हरिनाथ राम, बुधमा कैंप प्रभारी जीउत राम पहुंचे. शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बहरकोल गांव के ललित साह की 12 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि टीबी रोग से ग्रसित होने के कारण लड़की की मौत बुधवार को हो गयी थी. परिजनों ने शव को जलाने के बदले गड्ढे में गाड़ दिया. इस संबंध में सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि शव मिलने के मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की मौत बीमारी से हुई है. जांच की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है