नगर पंचायत कर्मचारियों को छह महीने से नहीं मिला है वेतन

नगर पंचायत कर्मचारियों को छह महीने से नहीं मिला है वेतन

By Kumar Ashish | October 4, 2025 6:26 PM

बिहारीगंज. बिहारीगंज नगर पंचायत के कर्मचारियों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि छह महीने से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. परिवार के भरण-पोषण में भी समस्या होने लगी है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे शासन-प्रशासन द्वारा काम तो लिया जा रहा है, लेकिन उनके वेतन का भुगतान उन्हें नहीं किया जा रहा है. कर्मी देव कुमार भारती, मो सद्दाम हुसैन, डब्लू कुमार, रोशन कुमार, शंभू प्रसाद मंडल, सुलेखा देवी, प्रिया कुमारी, सुधांशु समदर्शी ने बताया कि अगर काम नहीं करते हैं, तो नौकरी पर संकट आ जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन समय रहते अगर उनका वेतन भुगतान कर दे तो उनकी समस्या दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है