जल्द शुरू करें सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड : डीडीसी

जल्द शुरू करें सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड : डीडीसी

By Kumar Ashish | July 16, 2025 6:15 PM

मधेपुरा. उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने सिविल सर्जन को प्रथम तिमाही में पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव तथा ओपीडी में कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों से स्पष्टीकरण पूछने के लिए निदेशित किया गया. डीडीसी ने सीएस को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा आरंभ करवाने को कहा. डीडीसी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों का वेतन स्थगित करने को कहा. डीडीसी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सक व कर्मियों का बायोमैट्रिक से हाजरी बनाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर आरसीएच पोर्टल पर सभी लंबित डाटा इंट्री करवाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है