जनसुराज की विचारधारा को हर घर तक पहुंचायें

जनसुराज की विचारधारा को हर घर तक पहुंचायें

By Kumar Ashish | March 28, 2025 7:08 PM

गम्हरिया . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटवा जीवछपुर पंचायत के इटवा गांव में जनसुराज उदघोष यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया. जनसुराज राज्य कोर समिति सदस्य सह प्रमुख शशि कुमार ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य जनसुराज की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाना एवं राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को जन सुराज से जोड़कर पार्टी का विस्तार करना है. उन्होंने बताया कि उदघोष यात्रा विधानसभा क्षेत्र में घूमकर प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल है. मौके पर शिवनारायण जी, रवि रंजन, डॉ दीप नारायण यादव, बंदना झा, कमल मुखी देवी, अश्वनी कुमार झा, रीना देवी, देवदत्त मेहता, रविंद्र यादव, छोटे लाल यादव, राज किशोर यादव, गंगा शर्मा, मुन्ना गुप्ता, सिकंदर गुप्ता, शंभू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है