कुरसंडी पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया

By Kumar Ashish | May 18, 2025 7:00 PM

पुरैनी पुरैनी के कुरसंडी पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न विभागों की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी स्वीकार किया गया. जानकारी के अनुसार पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसंडी अंतर्गत कुरसंडी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया. मुखिया कुंदन सिंह की उपस्थिति में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वारा हर ओला हर परिवार हर घर कार्यक्रम के माध्यम से जॉब कार्ड,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, शौचालय, सिलेंडर, बिजली मीटर ,राशन,आधार सीडिंग, वास भूमि,नल जल , लेबर कार्ड एवं अन्य शिविर में वितरित किया. रोजमर्रा की समस्या से निजात दिलाने हेतु 22 विभिन्न विभागों में समस्या का समाधान किया गया. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता रूपा कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक राज किशोर झा, विकास मित्र विवेकानंद सादा, कनीय अभियंता विद्युत विभाग मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है