आज्ञात शव मिलने मामले की एसपी ने की जांच

आज्ञात शव मिलने मामले की एसपी ने की जांच

By Kumar Ashish | August 30, 2025 6:30 PM

नयानगर गांव के पास गड्ढे में मिला था युवक का शव, नहीं हो पायी है पहचान

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे गड्ढे में एक सप्ताह पूर्व एक युवक का शव मिला था. शव की अबतक पहचान नहीं हो पायी है. शनिवार को एसपी संदीप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. एसपी ने थानाध्यक्ष को घटनाक्रम की बारिकी से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी से कहा कि घटनाक्रम का पता लगाएं. पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव मिलने के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है.अनुसंधान जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी भी शव की पहचान के लिए फोटो के माध्यम से इलाके के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फोटो की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अब तक स्वजन सामने नहीं आया है. इलाके के लोग भी शव की पहचान नहीं कर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है