शाहजादपुर के राम जानकी मंदिर में श्रावणी झूला महोत्सव का समापन

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत शाहजा़दपुर पंचायत के ग्राम शाहजा़दपुर स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय झूला का आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | August 10, 2025 8:15 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत शाहजा़दपुर पंचायत के ग्राम शाहजा़दपुर स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय झूला का आयोजन किया गया. सोमवार से शुरू होकर सावन की पूर्णमासी तक श्रावणी झूला महोत्सव समाप्त हुआ. झूला महोत्सव में खुरहान एवं दूर-दूर से आये हुए कलाकार कुसुमलता व मुकेश बाबा ने अपने मधुर वाणी से एक से एक झूला भजन प्रस्तुत कर श्रोता श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधे कृष्णा के भजन से शाहजा़दपुर की धरती गुंजायमान हो गया. पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया है. गायिका कुसुमलता अपने सहयोगी आर्गन वादक अमित कुमार, नाल वादक सतीश कुमार ,पेड पर छौटू जी के साथ झूला के भजनों का समा बांधा. मंच संचालक के रूप में अजय सिंह रहे. मौके पर मौजूद आयोजन कमेटी के सदस्य, महंत श्री राम लखन दास जी, सौरव कुमार, रूपेश कुमार, बाबुल सिंह, रूमन कुमार पंडित सनातन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है