26 को भतखोरा में होगा शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस

मौलाना राजा ने कहा कि बाहर से मुस्लिम धर्मगुरु शिरकत फरमा रहे हैं.

By Kumar Ashish | May 11, 2025 6:54 PM

जीतापुर मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत मदरसा अजीजिया भतखोरा बाजार में 26 जून को एक तफूजे नामुसे रिसालत व शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस को लेकर रविवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मौलाना रजा रिजवी व मौलाना मोहम्मद मुस्लिम रजा ने की. मौलाना राजा ने कहा कि बाहर से मुस्लिम धर्मगुरु शिरकत फरमा रहे हैं. मौके पर मौजूद सरफरस्ती मौलाना निजामुद्दीन रिजवी मोलाना यूनुस रजा, राजद नेता प्रभाष, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, राजेश्वर प्रसाद यादव, बैजू यादव, गजेंद्र यादव, डॉ इरफान रजा, होसैन मोहम्मद अब्बास, मो ईसा मोहम्मद, इकरामुल, अब्दुल कादिर, मोहम्मद मुबारक, मौलाना असलम, मो इरशाद, मौलाना कुद्दुस, मो मोइन, मास्टर आलम गुलजार, आलम, अलताफ रजा, मौलाना शमशीर रजा, जुबेर अबददुल हकीम, मो तसलीम रजा, हाफीज अमानतुल्लाह, मंजुर अकरम, सद्दाम मोबारक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है