विक्रेता उचित मूल्य पर करें खाद की बिक्री

विक्रेता उचित मूल्य पर करें खाद की बिक्री

By GUNJAN THAKUR | December 17, 2025 10:00 PM

उदाकिशुनगंज. प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उर्वरक विक्रेता एवं कृषि समन्वयक उपस्थित रहे. राजनीतिक प्रतिनिधियों में पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव एवं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह शामिल रहे. बैठक को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी कुमार सानू ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित करें. इसके साथ ही पॉश मशीन से बिल देने, स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी को अद्यतन रखने का सख्त निर्देश दिया गया. वही किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके हितों का विशेष ध्यान रखें. और रबी मौसम के दौरान किसानों को उर्वरक की किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध अनियमित बिक्री या शिकायत प्राप्त होती है, तो उसे कालाबाजारी मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहे उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी जोर दिया गया. बैठक के दौरान कृषि समन्वयक मनीष कुमार, कृषि सलाहकार अनिल कुमार पाठक, कृषि समन्वयक हेडक्वाटर्स उदाकिशुनगंज देवेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर संदीप कुमार सहित खाद विक्रेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है