मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एसडीओ ने राजनीतिक पार्टियों से सहयोग करने की अपील

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एसडीओ ने राजनीतिक पार्टियों से सहयोग करने की अपील

By Kumar Ashish | July 18, 2025 7:30 PM

उदाकिशुनगंज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के एसडीएम पंकज घोष ने बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है. यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो. एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का अद्यतन प्रतिवेदन भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया. उन्होंने सभी दलों से अपील की गयी कि अपने क्षेत्रों में बीएलओ को पूरा सहयोग दें, ताकि कार्य प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके. बैठक में एसडीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग बिहार पटना के पत्रांक- 2164, 24 जुलाई 2025 से प्राप्त निर्देश के आलोक में 25 से 26 जुलाई तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के निमित्त मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है. इसमें बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर निर्वाचक का सत्यापन किया जा रहा है. तथा प्राप्त गणना प्रपत्र प्रारूप को डॉक्यूमेंट के साथ बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है. बैठक में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार, डीसीएलआर सौरभ कुमार भारती सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है