नाला निर्माण में नहीं रखा गया है सेफ्टी का ध्यान
नाला निर्माण में नहीं रखा गया है सेफ्टी का ध्यान
लोगों के जान से खेल रहे बुडको के अधिकारी व ठेकेदार
मधेपुरा. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), शहर में नाले के निर्माण के लिए जिम्मेदार है. यह नाला निर्माण शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने और बेहतर शहरी अवसंरचना प्रदान करने के लिए किया जाता है, लेकिन वही वार्ड नंबर 14 अंतर्गत नाले के निर्माण कार्य में सेफ्टी का ध्यान रखना बुडको के अधिकारी व ठेकेदार ने जरूरी नहीं समझा. रोज अलग-अलग घटनाएं होती रहती है. नालों को बस खोदकर छोड़ दिया गया है. न तो उस पर प्लेट दिया जा रहा है और न ही लोगों के आने जाने की व्यवस्था.इसका जिम्मेदार कौन
नाला निर्माण का कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. इसका कारण ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को अभी तक पूरा नहीं करना है. इस कारण नाले में बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं.बुधवार को सुबह वार्ड नंबर 14 निवासी बिजेंद्र यादव की पोती स्कूल जाने के लिए घर से निकली. निकलने के बाद नाले में गिर गयी. लोगों ने नाले निकाला. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जयपालपट्टी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया. वहीं बिजेंद्र यादव ने कहा कि जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हम सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे. ठेकेदार ने नाला का निर्माण करने के बाद उसके ऊपर स्लैब नहीं डाली है. इससे सड़क किनारे स्थित घरों में रहने वाले लोग जब अपनी मकानों से निकलते हैं, तो खुली नाली के कारण उन्हें परेशानी होती है. कई बार लोग यहां से निकलते समय नाली में गिरकर घायल हो जाते हैं.
नाला निर्माण का कार्य में मनमानी पूर्वक
ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण का कार्य मनमानी पूर्वक किया जा रहा है. ठेकेदार ने नाला तो बना दिया, लेकिन ऊपर स्लैब नहीं डाले हैं. खुले नाला के कारण शहरवासियों को परेशानी होती है. यहां से निकलते समय रहवासी और छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते है. साथ ही कई बार गाय, बैल सहित अन्य मवेशी गिर जाते हैं.
घटना की सूचना मिलने कर जेई पूनम कुमारी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं बुडको के एसडीओ सुमित कुमार ने अपना पल्ला झाड़ लिया. मौके पर बिजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, बेचन यादव, मनोज राय, समाजसेवी रतनेश कुमार रिक्की, सीताराम यादव, शंभू राय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
