दो माह पूर्व बनी सड़क हुई क्षतिग्रस्त, पुल पुलिया बेकार, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजद के पूर्व विधायक ई नवीन निषाद ने स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

By Kumar Ashish | July 27, 2025 7:08 PM

चौसा

प्रखंड अंतर्गत फुलौत धुमावती स्थान से मोरसंडा पंचायत के सिरहा टोला तक जाने वाली रोड करीब दो माह पूर्व सड़क व पुल पर की गयी कालीकरण जगह-जगह से उखड़ने लगा है. पुल एवं सड़क निर्माण के दौरान भी ग्रामीण संवेदक और पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वही ग्रामीणों की उस वक्त बात से सहमत होते तो आज यह नौबत नहीं आती. ग्रामीण दीपक कुशवाह ,दुलारचंद साह ,पप्पू चौधरी,नंदकिशोर चौधरी ,बुलबुल मेहता,राजेश शर्मा,टिनकु यादव ,गुलशन यादव,राजा यादव उमेश पंडित ,दिनेश पंडित राजीव मेहता ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. राजद के पूर्व विधायक ई नवीन निषाद ने स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

बताया कि फुलौत धुमावती स्थान से सिरहा टोला तक जाने वाली रोड करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनी रोड वो पुल दो महीने में ही जगह-जगह उखड़ने लगा है, जबकि अभी बाढ़ का समय है. वाहन चलना तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है इस कार्य में संवेदक और पदाधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस संदर्भ में आरडब्ल्यूडी की अभियंता जूही कुमारी ने बताया कि सड़क से संबंधित जानकारी नहीं है. हम जांच कर लेते हैं. संवेदक से भी बात कर जानकारी लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है