राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन

राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन

By Kumar Ashish | May 13, 2025 6:46 PM

मुरलीगंज. बिहारीगंज विधानसभा अंतर्गत महर्षि मेंही हर्षा विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद व संचालन ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद अली अशरफ फातिमी ने कहा कि राजद ने हमेशा समाज के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया है. सामाजिक न्याय सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारी राजनीतिक चेतना और संघर्ष का मूल है. यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की चेतना का प्रतीक है. हमें एकजुट होकर सामाजिक समरसता को मजबूती देनी है और इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाना है. विधायक अंजार नईमी ने कहा कि राजद ही एकमात्र ऐसा दल है जो गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की वास्तविक चिंता करता है. आज के कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी भागीदारी इस बात का संकेत है कि बदलाव की हवा बह रही है. पूर्व विधायक अनिल यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात केवल भाषणों में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखायी देनी चाहिए. पंचायत से लेकर संसद तक हमें सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी. पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश तक संगठन मजबूत करते हुए हमलोगों को एकजुट होकर 2025 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे. वही बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को हमें नई तकनीक, ऊर्जा और ईमानदारी से लड़ना होगा. मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे आगे आएं और राजद की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं. यह कार्यक्रम सामाजिक चेतना को जीवित रखने का सार्थक प्रयास है. कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर चलने और राजद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ चंद्रदीप, प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कांतलाल शर्मा, आलमनगर के पूर्व प्रत्याशी ई नवीन निषाद, मनोज यादव, उदाकिशुनगंज अध्यक्ष गजेंद्र राम, मुरलीगंज अध्यक्ष डॉ इरफान आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रागिनी रानी, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनीता देवी, मधुबन मुखिया पूजा देवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो लुकमान आलम, प्रदेश सचिव मो कारी मुरसलीन, डॉ मनोज, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल यादव, अमरेंद्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है