डीडीसी ने बैठक में की आपूर्ति एवं खाद्य योजनाओं की समीक्षा

डीडीसी ने बैठक में की आपूर्ति एवं खाद्य योजनाओं की समीक्षा

By GUNJAN THAKUR | December 17, 2025 9:57 PM

मधेपुरा. समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एनआइसी भवन में उप विकास आयुक्त अनिल बसाक की अध्यक्षता में आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता, मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में समीक्षा के बाद उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत- प्रतिशत लाभुकों को विभाग द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही खाद्यान्न वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति लाने, आरटीपीएस के अंतर्गत ऑनलाइन, ऑफलाइन प्राप्त राशन कार्ड आवेदनों का समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने, अपात्र लाभुकों के राशन कार्ड को जांचोपरांत रद्द करने, लंबित आधार सीडिंग एवं शत-प्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी कार्य पीडीएस के माध्यम से कैंप मोड में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने एसआइओ के अनुरूप डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से ससमय पीडीएस दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने, पीडीएस दुकान, टीपीडीएस गोदाम एवं सीएमआर गोदाम का रोस्टर के अनुसार नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये संदिग्ध राशन कार्ड डाटा के विरुद्ध जांचोपरांत नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. विभागीय कार्यों में लापरवाही, शिथिलता व उदासीनता पर जतायी नाराजगी समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने विभागीय कार्यों में लापरवाही, शिथिलता एवं उदासीनता पाये जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, मुरलीगंज, मधेपुरा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज एवं चौसा के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी. इसके साथ ही आरटीपीएस अंतर्गत 30 दिनों से अधिक समय तक लंबित राशन कार्ड आवेदनों से संबंधित डाटा अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा व उदाकिशुनगंज को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त जिन जन वितरण प्रणाली दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित है, उन्हें नियमानुसार रद्द करने का भी निर्देश दिया गया. खाद्यान्न के ससमय उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को आवश्यक निर्देश दिये गये. धान खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत निबंधित किसानों से खरीद में प्रगति लाने तथा किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा को दिया गया. सीएमआर को विभागीय मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चावल मिलरों से प्राप्त करने हेतु गुणवत्ता नियंत्रक को निर्देशित किया गया. बैठक में थे मौजूद बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है