2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने दोहराया संकल्प
2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने दोहराया संकल्प
उदाकिशुनगंज. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड के लक्ष्मीपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार निराला व संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने किया. बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान बूथ सशक्तिकरण अभियान को पंचायत स्तर तक विस्तार देने पर विशेष जोर दिया. वही संगठन ने प्रत्येक पंचायत के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति की, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. साथ ही तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलायी जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, जनहितकारी फैसलों और ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचायी जा सके. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी है. उन्होंने 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया. बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर बढ़त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. बैठक में देवनारायण राम, संतोष मंडल, दीनबंधु कुमार, हरेकृष्ण महतो, सुरेंद्र चौधरी, मिथिलेश राम,संजय ऋषिदेव, पंकज कुमार, अखिलेश पासवान, रामबालक शाह, दिनेश मुखिया, गुड्डू कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार, आशीष कुमार,कुमोद यादव,मुनचुन पंडित,पूनम देवी, अरविंद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
