बारिश ने नपं के विकास कार्यों की खोली पोल, घरों व दुकानों में घुसा पानी

बारिश ने नपं के विकास कार्यों की खोली पोल, घरों व दुकानों में घुसा पानी

By Kumar Ashish | October 4, 2025 7:04 PM

बिहारीगंज. नगर पंचायत बिहारीगंज के विकास कार्यों की पोल बारिश ने खोल दी. चौक-चौराहे व मुख्य सड़कों पर जलमग्न हो गया है. कुशथन मस्जिद के आगे शास्त्री चौक से लेकर थाना चौक तक बस स्टेशन गुदरी बाजार, वीआइपी रोड़, सुभाष चौक, नबाव मार्केट चंडिका स्थान अन्य मोहल्लों में जगह-जगह बारिश का पानी ने सड़क को नाला में तब्दील कर दिया है. जानकारी हो कि बिहारीगंज नगर पंचायत ने पिछले कुछ वर्षों में विकास के नाम पर केवल कागजी दावों और योजनाओं का ही जिक्र किया है, लेकिन वास्तविक स्थिति बिल्कुल अलग है. शुक्रवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश ने शहर के कई चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों को जलमग्न कर दिया है, इससे लोगों और बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में ही दम तोड़ दी है. उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण, नाली की व्यवस्था, सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है