तीनों जिलों में होगी रेड रन प्रतियोगिता

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण, समिति के पत्रानुसार 5 से 29 अगस्त, 2025 तक सभी जिलों में रेड रन-2025 का आयोजन निर्धारित समय सारणी अनुसार किया जाना है.

By Kumar Ashish | August 19, 2025 7:19 PM

मधेपुरा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण, समिति के पत्रानुसार 5 से 29 अगस्त, 2025 तक सभी जिलों में रेड रन-2025 का आयोजन निर्धारित समय सारणी अनुसार किया जाना है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि सुपौल में 20, सहरसा में 21 तथा मधेपुरा में 22 अगस्त को रेड-रन प्रतियोगिता निर्धारित है. इस संदर्भ में सर्वप्रथम महाविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता से निर्धारित प्रति महाविद्यालय 10 प्रतिभागी (05 छात्र-05 छात्रा) का चयन किया जाना है. उपरांत दस चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में जिलावार समय सारणी अनुसार भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि रेड-रन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तीनों जिलों के लिए नोडल अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेहदी को मधेपुरा, एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा-सहरसा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशि कांत कुमार को सहरसा तथा एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज- सुपौल के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विद्यानंद यादव को सुपौल का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है