मुरलीगंज में स्मैक धंधेबाज के घर छापेमारी, पांच ग्राम स्मैक बरामद, आरोपित गिरफ्तार

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के छेकाटोला वार्ड-6 में पुलिस ने बीती रात स्मैक कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.

By Kumar Ashish | August 10, 2025 7:18 PM

मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के छेकाटोला वार्ड-6 में पुलिस ने बीती रात स्मैक कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मुरलीगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि आठ अगस्त की रात करीब एक बजे वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि सोनू कुमार (24 वर्ष), पिता सुभाष यादव, अपने घर और दुकान में स्मैक व अन्य नशे का सामान छुपाकर बिक्री करता है. सूचना मिलते ही सीओ मुरलीगंज के नेतृत्व में मुरलीगंज थाना, भर्राही थाना और तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम का गठन किया गया. दल में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार, भर्राही थानाध्यक्ष अमन आनन, तकनीकी शाखा के विकास मिश्रा, शिवानी कुमारी, पीटीसी राजीव कुमार, सिपाही प्रिंस कुमार, चालक सिपाही कौशल कुमार, बीएसएपी जवान एवं महाल चौकीदार लोचन पासवान शामिल थे. रात करीब तीन बजे पुलिस टीम छेकाटोला पहुंची और महाल चौकीदार के सहयोग से सोनू कुमार के घर की घेराबंदी की. मौके पर मौजूद सोनू को एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस देकर सीओ की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पांच ग्राम स्मैक बरामद किया गया. बरामद स्मैक को पुलिस ने जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूरी कार्रवाई स्थानीय ग्रामीण गवाहों सतीश कुमार व मो जुल्फ्कार की मौजूदगी में की गयी. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है