राहुल गांधी के बिहार आगमन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा : अरविंद मेहता

बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनने की दावेदारी कर रहे अरविंद मेहता ने रविवार को रामनगर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

By Kumar Ashish | August 17, 2025 10:18 PM

मधेपुरा. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनने की दावेदारी कर रहे अरविंद मेहता ने रविवार को रामनगर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुपौल में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. दोनों नेता मिलकर महागठबंधन के पक्ष में जनभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. मेहता ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आगमन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. सुपौल की सभा न सिर्फ सीमांचल के लिए, बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र की राजनीति पर असर डालेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों, विशेषकर स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन मुद्दे पर लोगों को सच्चाई से अवगत कराएंगे. उनका दावा है कि इस मुद्दे पर जनता को गुमराह किया गया है. कांग्रेस और महागठबंधन का प्रयास होगा कि इस सच्चाई को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए. कांग्रेस नेता अरविंद मेहता ने कहा कि पार्टी की रणनीति साफ है. जहां विधानसभा चुनाव 2020 और हालिया लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा, उन क्षेत्रों में एक बार फिर जनाधार को जाग्रत किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर मजबूती के साथ जनता तक पहुंचें और कांग्रेस की नीतियों को बताएं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद मेहता ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की उपेक्षा जैसे सवाल आम लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इन मुद्दों को केंद्र में रखकर जनता से संवाद करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि सुपौल की सभा महागठबंधन के लिए नई दिशा तय करेगी और इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है