डॉ भारतेंदु सिंह ने रिसोर्स पर्सन के लिए दी सहमति

प्रो भारतेंदु सिंह ने रिसोर्स पर्सन के लिए दी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:21 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में 20 से 25 मई तक आयोजित होने वाली शोध कौशल विकास पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला को लेकर प्रक्रियाओं में गति प्रदान कर दी गयी है. कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीयन का कार्य चल रहा है. कार्यशाला निदेशक प्रो एमआई रहमान ने बताया कि राज्य व राज्य के बाहर के विश्वविधालय से भी पंजीयन प्राप्त हो रहा है. वक्ता व प्रशिक्षक को कार्यशाला में आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रो एमआई ने बताया कि बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पांच रिसोर्स पर्सन, केंद्रीय विश्वविद्यालयों से तीन विशेषज्ञ व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से चार विषय विशेषज्ञ अपनी-अपनी सहमति दे चुके हैं. इसी कड़ी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के भौतिक विज्ञान के प्रो भारतेंदु कुमार सिंह ने भी रिसोर्स पर्सन के रूप में अपनी सहमति प्रदान कर दी है. प्रो भारतेंदु 25 मई को समापन समारोह के पूर्व सत्र में व्याखान प्रस्तुत करेंगे. कार्यशाला के निदेशक प्रो एमआई, कोषाध्यक्ष डाॅ सिकंदर कुमार व आयोजक सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि बीएनएमयू के लिए यह गर्व की बात है कि कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए प्रो भारतेंदु की सहमति प्राप्त हुई है.

डाॅ सुरेश बने बीएनएमयू के वित्त पदाधिकारी

मधेपुरा. राज्यपाल सचिवालय के पत्र के आलोक में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ सुरेश कुमार को वित्त पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इससे शिक्षकों में हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version