शिव की चर्चा करने से दूर हो जाते हैं जीवन के दुख व कष्ट

शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:18 PM

गम्हरिया प्रखंड के औराही एकपराहा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप काली मंदिर के पास रविवार को हरीन्दानंन्द फाउंडेशन की ओर से शिवचर्चा का आयोजन किया गया. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिवचर्चा हुई. कार्यक्रम में विभिन्न जगहों के गुरु भाई और गुरु बहना पहुंची हुई थी. शिवभक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की. भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. प्रमुख शशि कुमार ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं. शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दुख व कष्ट दूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. शिव जगत गुरू हैं अर्थात संसार के जितने भी लोग है, सभी उनके शिष्य हैं. हम सदियों से भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. गुरु भाई हरि कुमार सिंह ने कहा कि यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा. हमलोगों का पहला कार्य है अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना. शिव चर्चा में चंद्रकिशोर गुप्ता, मुकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, विश्वनाथ चौधरी, संतोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है