बिहारीगंज के लाल ने किया कमाल, एएसआरबी नेट परीक्षा में पायी सफलता

नगर पंचायत के निवासी परवेज हसनैन ने कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

By Kumar Ashish | December 28, 2025 7:18 PM

बिहारीगंज.

नगर पंचायत के निवासी परवेज हसनैन ने कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रतिभा और लगन के धनी परवेज अब कृषि विशेषज्ञ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. परवेज हसनैन ने कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उत्तर प्रदेश के संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा से परास्नातक (मास्टर डिग्री) पूरा किया है. वर्तमान में वे बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड में जीविका के तहत पूरैन बनमनखी (एफपीओ), मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत है. परवेज ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय गुरुदेव गरीबचंद जायसवाल तथा माता-पिता को दिया है. उन्होंने बताया कि वे देश हित में कृषि विभाग में अपना योगदान देना चाहते हैं. उनका लक्ष्य किसानों को रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने का है, ताकि रासायनिक खादों से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. परवेज की इस उपलब्धि से बिहारीगंज क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि वे कृषि क्षेत्र में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है