50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी एक बुजुर्ग के घर पर कब्जा करने एवं उसे खाली करने के बदले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
ग्वालपाड़ा.
थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी एक बुजुर्ग के घर पर कब्जा करने एवं उसे खाली करने के बदले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित को रास्ते में घेरकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया. इस संबंध में पीड़ित कैलाश शर्मा ने ग्वालपाड़ा थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके पुश्तैनी मकान पर गांव के ही प्रवीण यादव, उनकी पत्नी बंदना देवी एवं संजय शर्मा ने फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर जबरन कब्जा कर लिया है. पीड़ित का आरोप है कि जब वे 25 दिसंबर को अपना घर खाली कराने गये, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर छोड़ने के बदले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर एक दिन के अंदर पैसा नहीं दिया, तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
