स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर विचार गोष्ठी का आयोजन

जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | December 28, 2025 7:04 PM

मधेपुरा.

जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुजनारायण राम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी त्याग बलिदान और संघर्ष से देश को आजादी दिलाई और लोकतंत्र और संविधान की नींव रखी, लेकिन आज वही लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा योजना को खत्म किया जा रहा है, जो महात्मा गांधी जी के नाम से था. मनरेगा योजना संविधान से मिला काम का अधिकार है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पांच जनवरी से देश भर में मनरेगा योजना बचाओ अभियान चरणबद्ध रूप से चलायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी की स्थापना देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए हुआ था. गुप्त कार्यक्रम में शत्रुघन अरविंद मेहता, अबुल कलाम, निशांत कुमार, शशिभूषण मंडल, उमेश यादव, नीलू ठाकुर, सुमित श्रीवास्तव, वसीह अहमद, ज्वाला सिंह, सोनू कुमार, नंदन कुमार, डॉ आदिल सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है