बिहार विधानसभा चुनाव , मतगणना की तैयारी पूरी

बिहार विधानसभा चुनाव , मतगणना की तैयारी पूरी

By Kumar Ashish | November 13, 2025 6:06 PM

मधेपुरा.

बिहार विधान भा आम निर्वाचन- 2025 अंतर्गत जिला के चारों विधानसभाओं का मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मतगणना बीएन मंडल विश्वविद्यालय (नॉर्थ कैम्पस) में निर्धारित है. मतगणना से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अभ्यर्थी व मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार बनाया गया है. उन्हें प्राधिकार पत्र के साथ ही नियमानुसार प्रवेश दी जायेगी.मतगणना परिसर में तीन स्तरों पर जांच की व्यवस्था की गयी है. इन स्तरों के कुल 105 बिंदुओं पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बिना पास के इंट्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है.

मतगणना शुक्रवार को प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगा. कोई भी प्रत्याशी अपने साथ सुरक्षा गार्ड लेकर मतगणना हाल/परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे. मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

मीडिया के लिए अलग कक्ष बनाया गया है. बिना प्राधिकार पत्र के मीडिया के प्रतिनिधियों का प्रवेश निषेध रहेगा. मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप ही कवरेज की अनुमति होगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा आमजनों से अपील किया गया कि वे मतगणना केंद्र पर भीड़ नहीं लगाएं, अपने घर पर टेलीविजन में मतगणना से संबंधित समाचार देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है