थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों व सीएसपी संचालक के साथ की बैठक

थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों व सीएसपी संचालक के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:19 PM

बिहारीगंज. थाना परिसर में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष जया कुमारी ने बुधवार को व्यवसायियों व सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की. थानाध्यक्ष जया कुमारी व अपर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि बिहारीगंज में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को बैठक बुलायी गयी.

पुलिस व व्यवसायियों के बीच हुई बैठक

फुलौत . फुलौत थाना में बुधवार को पुलिस व व्यवसायियों के बीच बैठक हुई. थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने कहा कि व्यवसायी निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें. पुलिस हमेशा सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार के प्रमुख स्थानों पर व्यवसायी अपने-अपने सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाये, जिससे अप्रिय घटना होने पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को सुविधा मिल सके.

बैठक में व्यवसायियों को नियमित रूप से दुकान खोलने और सा समय दुकानों को बंद करने तथा बाजार में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की हंगामा या उत्पाद मचाने की घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. मौके पर दारोगा रामनरेश सिंह, मुखिया बबलू ऋषिदेव जवाहर पासवान, शिवेंद्र प्रसाद मोदी, रामस्वरुप मेहता, शंभू कुमार शाह, राकेश कुमार शाह, निरभी शाह, बीरेंद्र कुमार सिंह, रोहित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, जय प्रकाश जयसवाल, शंभू सर्वनकार, दिनेश मोदी, सुनील कुमार पंडित, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नीरज साह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राजेंद्र जयसवाल आदि मौजूद थे.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version