वैभव हत्याकांड -पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी
वैभव हत्याकांड -पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी
चौसा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पश्चामी पंचायत के गैरेया टोला में गुरुवार को अपराधियों ने युवक को पहले लोहे के रड पीट-पीटकर घायल कर दिया. फिर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों आवेदन देकर बताया कि नीतीश कुमार उर्फ वैभव को पहले लोहे के राड मारा फिर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच है. मृतक की माता शोभा देवी ने कहा कि छह माह पूर्व नीतीश की शादी ग्वालपड़ा प्रखंड के पोरोकिया गांव में हुई थी. पत्नी गर्भवती है. पत्नी बीणा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. नीतीश के पिता जयकिशोर यादव ने कहा कि गांव के ही 10 लोगों ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के बड़े पापा अनिल यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम पूर्णिया के ठेकेदार प्रमोद प्रेमी के मुंशी होने के कारण नीतीश एक पुलिया का काम कराने के लिए गरैया टोला गया था, जहां पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने नीतीश की गोली मारकर हत्या कर दी. अनिल ने बताया कि 30 जुलाई को ग्राम पंचायत के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था, जहां एक गांव के एक व्यक्ति के कहने पर नीतीश के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर चौसा थाने में केस दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य फरार घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य घटना के आरोपित फरार हो गया. घटना में पूर्व मुखिया सुशील यादव, सुशील के तीन भाई, पुत्र, भतीजा सहित और अन्य तकरीबन 10 लोगों को घटना का आरोपित बनाया गया है. सूत्रों के माने तो घटना के बाद ही सभी लोग फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
