नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत से दो शराबी युवकों को हंगामा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत से दो शराबी युवकों को हंगामा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात मंगरवारा पंचायत के वार्ड सात निवासी राजेश मुखिया, पिता कैलू मुखिया शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दे दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल भेज दिया. पुलिस ने हिरासत में लिया. इसी प्रकार परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी ललन कुमार सिंह पिता अमरेंद्र सिंह की भी सूचना मिली. पुलिस बल उन्हें भी हिरासत में ले लिया. उक्त दोनों शराबी का मेडिकल जांचोंपरांत थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेजने की तैयारी शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
