खेल से छात्र-छात्राओं में होता है शारीरिक व मानसिक विकास- निदेशक

खेल से छात्र-छात्राओं में होता है शारीरिक व मानसिक विकास- निदेशक

By Kumar Ashish | August 8, 2025 6:34 PM

मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत नैक मान्यता प्राप्त मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबुल-टेनिस (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय अंतर्गत छह कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को सिंगल व डबल भागों में बांटकर आयोजित किया. एकल फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के छात्र खिलाड़ी अमित कुमार ने पार्वती विज्ञान कॉलेज के छात्र खिलाड़ी आशीष कुमार को 3-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि महिला वर्ग के फाइनल प्रतियोगिता में पार्वती विज्ञान कॉलेज मधेपुरा की छात्रा खिलाड़ी वैष्णवी वर्मा ने मधेपुरा कॉलेज की छात्रा खिलाड़ी शिशु प्रिया को 3-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. डबल प्रतियोगिता के क्रम में पुरुष वर्ग में एमएलटी कॉलेज सहरसा ने विजेता कप हासिल किया, जबकि आरएम कॉलेज सहरसा को उपविजेता बनने का अवसर प्राप्त हो पाया. वहीं महिला वर्ग में यूवीके कॉलेज कड़ामा को विजेता व आरएम कॉलेज सहरसा को उपविजेता का खिताब मिला. प्रतियोगिता में प्रदीप श्रीवास्तव मुख्य निर्णायक व मनीष कुमार निर्णायक के रूप में अपने कर्तव्य निर्वहन किये. प्रतियोगिता समाप्ति बाद मधेपुरा कॉलेज के श्री बिंदेश्वरी बाबू सभागार में सभी विजेता व उपविजेता सहित अन्य प्रतिभागियों को भी मैडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. मौके पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों में प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्रों के जरिये छात्र खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में खेल कोटा के तहत नामांकन लेने की सुविधा मिलेगी. स्नातक में भी खेल कोटा के तहत नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है. विश्वविद्यालय के खेल व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ अबुल फजल ने कहा कि खेल से छात्र-छात्रा, खिलाडियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. पठन पाठन तो जरूरी है ही. उप निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर के अलावा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने पर बल दिया. समापन समारोह के अध्यक्ष सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक डाॅ अशोक कुमार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों , सभी कॉलेजों से आये पीटीआइ सहित निर्णायक मंडलों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार प्रकट किया. समापन समारोह में विश्वविद्यालय के सिडिंकेट सदस्य मेजर डाॅ गौतम कुमार ने मंच संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाये. इस प्रतियोगिता के संयोजक सह कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ रत्नाकर भारती व कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पूनम कुमारी ने आयोजन की सफलता को लेकर सबों के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है