फकीरना गांव के लोगों को कच्ची सड़क से होती है परेशानी

फकीरना गांव के लोगों को कच्ची सड़क से होती है परेशानी

By Kumar Ashish | November 13, 2025 6:51 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के सरौनी कला पेट्रोल पंप के पश्चिम कल्याणपट्टी, जगतपुर और पड़ोकिया गांव को जोड़ने वाली नहर पर सड़क नहीं बन पाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला मार्ग भी जर्जर स्थिति में है. ग्रामीण सरौनी कला, बिहारीगंज और ग्वालपाड़ा तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क का उपयोग करते हैं. सर्दी और गर्मी में तो आवाजाही फिर भी आसान होती है, लेकिन बारिश के मौसम में स्थिति विकट हो जाती है. कल्याणपट्टी से सरौनी पेट्रोल पंप तक लगभग तीन किलोमीटर के मार्ग में कच्ची सड़क में हल्की बारिश होने पर दलदल का रूप ले लेती है. लगभग चार सौ की आबादी वाले फकीरना गांव के लोगों परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को होती है. स्थानीय लोगों ने कहा कोई बीमार हो जाए, महिला का प्रसव हो तो मुश्किल बढ़ जाती है. फकीरना के ग्रामीण मुन्ना मंडल, दिनेश मंडल, दिवाकर कुमार व आदर्श कुमार ने बताया कि पक्की सड़क बनवाने के लिए बीडीओ को कई बार आवेदन दिये, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कनीय अभियंता मो नवाजिश आलम ने कहा कि नहर जो सरौनी पेट्रोल पंप से कल्याणपट्टी को जोड़ती है, उस पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि वहां नहर सिंचाई विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है