रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में एक हजार अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में एक हजार अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

By GUNJAN THAKUR | December 17, 2025 4:22 PM

चौसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता हाई स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले में कुल 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों में अपना निबंधन कराया. मेले का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी, अंचल अधिकारी उदयकांत मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद, चौसा प्रखंड प्रमुख रानी भारती, चौसा पश्चिमी पंचायत की मुखिया पूनम देवी, सीएलएफ की दीदियों, प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंद्रमोहन पासवान, प्रबंधक रोजगार अमरजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार व प्रशिक्षण के लिए निबंधन करायें. उन्होंने बताया कि यहां रोजगार प्राप्ति व प्रशिक्षण दोनों के लिए निबंधन किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख रानी भारती ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मेले के माध्यम से सैकड़ों युवा-युवतियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले को सफल बनाने में जिला से प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, प्रबंधक सामाजिक विकास अमितेश कुमार, प्रबंधक वित्त राकेश कुमार झा, लेखपाल अनुराग कुमार, धीरेंद्र कुमार, प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन कुलदीप कुमार सहित प्रखंड के अनीश कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल, मधुकर, पप्पू और सुशील कुमार सिंह जैसे कर्मी एवं समुदाय के सभी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है