एनएच 106 पर ऑटो के धक्के से एक व्यक्ति की हुई मौत

एनएच 106 पर ऑटो के धक्के से एक व्यक्ति की हुई मौत

By Kumar Ashish | August 30, 2025 6:26 PM

ग्वालपाड़ा. एनएच 106 पर अरार थाना क्षेत्र में धर्मकांटा व रेशना के बीच शुक्रवार को ऑटो के धक्के से रेशना पंचायत वार्ड नंबर पांच निवासी देवन मंडल जख्मी हो गया. परिजनों उपचार के लिए सीएचसी ग्वालपाड़ा ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जेएनकेटी मधेपुरा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. इसकी जानकारी अरार के प्रभारी थाना पप्पु कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है