शिक्षक की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
शिक्षक की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सड़क पर अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार को पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. पकड़ाया युवक पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड 13 निवासी छेदी साह उर्फ ऋषभ साह है. जिसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. ज्ञात हो कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के करहाड़ा गांव निवासी शिक्षक रामटहल दास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या 31 मई कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी शबरी रानी ने थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप उनके गुरु पिता महंत बैद्यनाथ दास सहित अन्य पर लगाया था. हत्या के बाद पूर्व में तीन आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसमें हत्या के दूसरे दिन ही महंत बैधनाथ दास को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसके बाद पुरैनी निवासी गौतम कुमार और गनेशपुर वार्ड 12 निवासी नितिन कुमार उर्फ नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इसमें अब चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि उक्त कांड में अबतक चार आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. जिसमें तीन शूटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
