एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं सीएम का फूंका पुतला
एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं सीएम का फूंका पुतला
मधेपुरा. एसटीइटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका, जिसका नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सत्ता के अहंकार में अंधी हो चुकी है. पुलिसिया दमन के सहारे राज्य के जनता पर शासन करना चाहती है. गुरुवार को पटना में एसटीइटी अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने सभी सीमाओं को पार कर दिया. छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की, कई छात्रों को पुलिस पैर से कुचल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र को पैर से मारने एवं कुचलने वाले पुलिस कर्मी को अविलंब बर्खास्त करें. प्रदर्शन में एनएसयूआइ जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, अमरजीत कुमार, आलोक कुमार, मनीष कुमार, मौसम झा, महफूज अंसारी, कन्हैया कुमार, दिलखुश कुमार, शाहनवाज, गौतम कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
