एनएसएस स्थापना दिवस समारोह 24 सितंबर को
एनएसएस स्थापना दिवस समारोह 24 सितंबर को
मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 56वां स्थापना दिवस समारोह 24 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा. मौके पर विश्वविद्यालय मुख्यालय और सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस बावत कुलपति प्रो बीएस झा ने आदेशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में अनुरोध किया गया है कि एनएसएस के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय. डॉ शेखर ने बताया कि एनएसएस, भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक युवा कार्यक्रम है. इसकी स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रसेवा की भावना का संचार करने के उद्देश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सौंवें जयंती वर्ष (1969) में की गयी थी. इसमें तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजयेंद्र कस्तूरी रंगा वरदराजा राव की महती भूमिका रही. उन्होंने बताया कि एनएसएस दिवस समारोह सामुदायिक विकास और राष्ट्र-निर्माण के उन मूल्यों की याद दिलाता है, जिनके लिए एनएसएस खड़ा है. संप्रति वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने में एनएसएस की महती भूमिका है। इसलिए एनएसएस के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए सभी इकाइयों में एनएसएस स्थापना दिवस का आयोजन अपेक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
